दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 सितंबर। ग्राम भटगांव में पैतृक मकान में बंटवारे के बाद दीवाल बनाने की बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनहरण चोपड़ा वार्ड 1 ग्राम भटगांव निवासी है। वह गांव में किराना स्टोर्स चलाता है। 8 सितंबर को रात 8 बजे वह वार्ड 15 में उसका भाई कृष्ण कुमार चोपड़ा पैतृक मकान में बंटवारे के बाद जमीन में मकान बना रहा था। उसे प्रार्थी देखने गया हुआ था।
कृष्णा कुमार बंटवारे की जमीन में भी दीवाल खड़ी कर मकान बना रहा था। इस पर प्रार्थी ने उसे कहा कि बंटवारे के हिस्से को बड़ा कर क्यों मकान बना रहे हो। यह कहने पर कृष्णा कुमार तथा उसके दोनों लडक़े महेंद्र और उमाशंकर ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाथ मुक्के से मारपीट किए।