दुर्ग

युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार
27-Oct-2024 2:02 PM
युवक की चाकू मारकर  हत्या, आरोपी फरार

दो दिन पहले हुई थी शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अक्टूबर।
मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपारा में शनिवार की दोपहर को लगभग 2 बजे दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि 2 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी, वहीं आरोपी, मृतक एवं उसका साथी आपस में पुराने दोस्त रह चुके हैं। मोहन नगर पुलिस के द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

शांति पारा में दोपहर लगभग 2 बजे आरोपी विकास उर्फ पिंटू निवासी शांति नगर ने दो युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। जानकारी के मुताबिक मृतक परमेश्वर निर्मलकर, आरोपी विकास उर्फ पिंटू तथा घायल युवक तीनों ही आपस में पुराने दोस्त हैं। मृतक एवं आरोपी घर के आस-पास ही रहते हैं। दोपहर में आरोपी विकास ने परमेश्वर को आवाज देकर अपने पास बुलाया। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी और आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से परमेश्वर पर लगातार वार कर दिया। इससे परमेश्वर घायल होकर वहीं गिर पड़ा। इसी दौरान उसका दोस्त जितेंद्र सोनी लड़ाई छुड़ाने पहुंचा तो आरोपी ने उसे पर भी तीन-चार वार चाकू से कर दिए। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं परमेश्वर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने परमेश्वर को मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक आरोपी एवं मृतक आपस में अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था। दोनों ही अपराधिक प्रवृत्ति के थे और पूर्व में जेल भी जा चुके थे। लोगों ने बताया कि जिस तरह से आरोपी ने चाकू से लगातार वार किया है उससे स्पष्ट होता है कि वह उसे जान से मारने की नीयत से ही उसे आवाज देकर बुलाया था।

नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि मृतक एवं आरोपी पहले भी कुछ वारदातों में शामिल रहे हैं। परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोपू की 2 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। किसी बात को लेकर तीनों ही के मध्य विवाद हुआ था। जिस कारण आरोपी विकास उर्फ पिंटू के द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घटना के बाद आरोपी विकास उर्फ पिंटू फरार हो गया है। जिसकी तलाश में टीम लगाई गई है। आरोपी को ट्रैक किया जा रहा है। हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दी जा रही है।


अन्य पोस्ट