दुर्ग

गमछा से चेहरा ढंकते दो युवक सीसीटीवी में कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 अक्टूबर। दुर्ग जिले के हुडको सेक्टर भिलाई में हैदराबाद गए परिवार के सूने मकान में चोरों ने बीती रात धावा बोला है। आरोपियों ने मकान का ताला तोड़ा और चोरी की। भिलाई निगम में प्रभारी मेयर सीजू एंथोनी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
प्रभारी महापौर सीजू एंथोनी ने बताया कि एमआईजी-1/200 हुडको निवासी प्रसाद राव के मकान में बीती रात चोरी हुई है। श्री राव परिवार सहित हैदराबाद गए हुए हैं। उनके रिश्तेदार को सूचना मिलते ही वो भी हुडको पहुंचे। इस चोरी की वारदात के मद्देनजर पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाया तो चोर कैमरे की नजर से बच नहीं पाए। फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं।
घटनास्थल पर मौजूद प्रभारी महापौर सीजू एंथोनी एवं अधिवक्ता रविशंकर सिंह ने ही तत्काल पुलिस प्रशासन को घटना से अवगत कराया। मकान मालिक हैदराबाद गये हुए हैं, इसलिए चोरी गए समान का एग्जेक्ट आंकलन फिलहाल नहीं हो पाया है। प्रारंभिक मुआयना पर प्रसाद के रिश्तेदार ने वीडियो कॉल कर घर के हालात दिखाएं तो दो सोने की चेन और लगभग 50 से 60 हजार कैश चोरी होने की बात सामने आई है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।
घर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी में चोरी की नीयत से अलसुबह लगभग 4 बजे दो युवक फुटेज में दिखाई पड़ रहे हैं, जिन्होंने प्रसाद राव के घर के नजदीक पहुंचते ही चेहरे को गमछे से ढंका और फिर भीतर प्रवेश किया है।