दुर्ग

सुराना कॉलेज में उन्मुखीकरण सह संवेदीकरण कार्यक्रम
26-Oct-2024 2:04 PM
सुराना कॉलेज में उन्मुखीकरण सह संवेदीकरण कार्यक्रम

दुर्ग, 26 अक्टूबर। सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा 25 अक्टूबर को वार्षिक उन्मुखीकरण सह संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में नीतू मंडावी सहायक संचालक (यूथ) छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर उपस्थित थी। इस कार्यक्रम के तहत एड्स संक्रमण और लक्षण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। 

मुख्य वक्ता नीतू मंडावी ने एड्स संक्रमण के लक्षण एंव संक्रमण होने के कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि एचआईव्ही की जांच एकीकृत जांच एंव परामर्श केन्द्र में होता है। एचआईव्ही एड्स एक्ट 2017 के अंतर्गत व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी जाती है एंव जांच नि:शुल्क होता है। सभी जिला अस्पताल में इस संक्रमण का इलाज मुफ्त होता है एंव दवाई भी मुफ्त दी जाती है। 

साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी प्रदान की कि नाको इंडिया की वेबसाइट पर संक्रमण की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है एंव अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा, प्राध्यापक निधि मिश्रा, भावना यादव तथा रेड रिबन क्लब के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन सोसायटी की नोडल अधिकारी फरहा परवीन सिद्दीकी ने किया।
 


अन्य पोस्ट