दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई का अभियान व्यापारियों को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
इस अभियान के तहत पंजाब एंड सिंध बैंक सेक्टर 6 ब्रांच के सौजन्य से 20,50,100 की करेंसी नोट भिलाई चेम्बर को वितरण के लिए प्रदान की गई।
भिलाई चेम्बर ने अपना दायित्व निभाते हुए करेंसी व्यापारियों को वितरित की।
पंजाब एंड सिंध बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन कुजूर, शाखा प्रभारी सुरेंद्र वैद,अनामिका सिन्हा,प्रशांत साहू व ऋषभ राज सभी बैंक अधिकारियों द्वारा करेंसी वितरण में विशेष सहयोग रहा।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में बैंक कॉर्डिनेटर दर्शन खटवानी व शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, महिला चेम्बर अध्यक्ष सरोजनी पाणिग्रही, सुमन कनोजे, सविता शर्मा, पुष्प लता, हरप्रीत द्वारा लिंक रोड क्षेत्र व पावर हाउस में व्यापारियों को करेंसी नोट वितरण किया गया। बाजार में आये ग्राहकों का अभिनंदन लड्डू खिलाकर किया गया। भसीन ने बताया कि सर्कुलर मार्किट में अभिनंदन ग्राहकों का लड्डू खिलाकर किया जाएगा।