दुर्ग
पाईप लाईन लिकेज से क्षेत्र में जलाापूर्ति बाधित रहेगा
25-Sep-2024 4:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से रॉ-वाटर लिया जाता है। रॉ-वाटर पाईन लाईन पटेल चैंक दुर्ग के समीप बीएसएनएल आफिस के सामने लिकेज हो गया है। जिससे पानी का रिसाव हो रहा है। इस लीकेज का संधारण दिनांक 28 सितम्बर को किया जाना है तथा लीकेज संधारण का कार्य दिनांक 29 सितम्बर देर रात पूर्ण होने के संभावना है। लीकेज संधारण हेतु शट-डाउन लेने में दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर दो दिवस नगर पालिक निगम भिलाई एवं नगर पालिक निगम रिसाली में जलप्रदाय पूर्णत: प्रभावित रहेगी। लीकेज संधारण का कार्य पूर्ण होने पर पूर्व की भांति पेयजल आपूर्ति चालू कर दी जायेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे