दुर्ग

कहा- लाभार्थियों को समय पर मिले मकान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जुलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कमिश्नर सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर अभिजीत सिंह ने प्रगति नगर, रिसाली एवं गोकुल नगर, पुलगांव में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री राठौर ने रिसाली में मौजूद कॉन्ट्रेक्टर को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे 12 ब्लॉकों के निर्माण कार्य को एक साथ करने के बजाय, एक-एक ब्लॉक को क्रमश: पूरा करें ताकि कार्य की गति बनी रहे और लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने कार्य की समयसीमा पूछी, तो कॉन्ट्रेक्टर ने आश्वस्त किया कि सभी कार्य दीपावली से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे।
कलेक्टर ने भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो, साथ ही बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी समय रहते सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने 6 ब्लॉकों को प्राथमिकता के आधार पर पहले पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कमिश्नर व कलेक्टर ने गोकुल नगर, पुलगांव का निरीक्षण किया, जहां कलेक्टर ने अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। गोकुल नगर, पुलगांव स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर के समीप बने गौठान का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी से गौठान की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को सडक़ों से हटाकर गौठानों में लाया जाए, ताकि शहर में यातायात व जनसुरक्षा प्रभावित न हो। कमिश्नर ने गौठान क्षेत्र का विस्तार करने पर भी जोर दिया और कहा कि सडक़ों पर घूम रही गायों और भैंसों को अधिक से अधिक संख्या में गौठानों में भेजा जाए। साथ ही, गौठानों में रखी जा रही गायों के लिए पर्याप्त चारा और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।