दुर्ग

छत्तीसगढ़ संवाददाता
उतई, 16 जुलाई। अस्मिता वेट लिफ्टिंग का आयोजन ग्राम झीट पाटन में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल शामिल हुए।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कौशिक जिला उपाध्यक्ष वेटलिफ्टिंग,सरपंच राजु साहू, कमलेश चंद्राकर मंडल अध्यक्ष, प्रणव शर्मा, दमनी साहू जनपद सदस्य, राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि और दयानंद सोनकर नगर परिषद अध्यक्ष अमलेश्वर भी उपस्थित थे। इसके अलावा विनय चंद्राकर सरपंच, गायत्री साहू सरपंच उफरा और मधुकांता साहू सहित ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें इस आयोजन में महिला वेटलिफ्टर्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जो खेलों इंडिया के तहत आयोजित किया गया था।
खेल से ही है पहचान
यह आयोजन खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया।
अस्मिता वेट लिफ्टिंग जैसे आयोजनों से खेलों को बढ़ावा मिलता है और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी उजागर किया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।