दुर्ग

गुरु महाराज कुंवरकांत शास्त्री का किया पूजन
15-Jul-2025 8:12 PM
गुरु महाराज कुंवरकांत शास्त्री का किया पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज की प्रमुख महिला अध्यक्षा योगिता वर्मा ने निज निवास में अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया। इस आयोजन में  गुरु महाराज ग्राम पुरैना (देवरस वाले) कुँवरकांत शास्त्री का उनके भक्तों, शिष्यों द्वारा आरती उतारकर व पुष्पाहार से स्वागत कर ससम्मान आसन पर बिठाकर गुरु पूजन किया गया।

इस अवसर पर गुरुदेव ने कहा कि सर्वप्रथम हमे अपने माता-पिता, अगर विवाहिता है तो सास-ससुर और पति को प्रणाम करना चाहिए, तत्पश्चात गुरु को प्रणाम करना चाहिए। वर्तमान समय में बच्चों के लिए समय निकालना और उनपर ध्यान देना नितांत आवश्यक है बदलते सामाजिक, परिवेश और पारिवार के प्रति बाल्यावस्था से ही जिम्मेदारियों का एहसास कराना भी जरूरी है। इस आयोजन में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वर्मा एवं योगिता वर्मा ने गुरु का आशीर्वाद लिया।


अन्य पोस्ट