दुर्ग

भाजपा ने प्रदेश के किसानों और मध्यम वर्गीय को दिया बिजली का झटका
16-Jul-2025 4:19 PM
भाजपा ने प्रदेश के किसानों और मध्यम वर्गीय को दिया बिजली का झटका

बिजली दर बढ़ाने पर कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जुलाई।
छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के विद्युत नियामक आयोग के द्वारा बिजली दर बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के  निर्देश में  दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष  राकेश ठाकुर, जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष पटेल व भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने संयुक्त रूप से  पत्रकारवार्ता कर भाजपा के बिजली दर बढ़ाने के निर्णय पर विरोध जाते और बिजली दर बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस के चरणबाद आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी दी ।

दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया जब से भाजपा की विष्णु देव सरकार सत्ता में आई तब से बार-बार प्रदेश की जनता महंगाई का बोझ किया जा रहा है। किसानों को प्रोत्साहन और सहयोग देने के भजन उनके साथ वादा खिलाफी की जा रही है धान के उत्पादन को कम करने की उन्हें डीएपी की जगह एनपीके खाद दी जा रही है जो की धान के लिए उपयुक्त नहीं है और उसके बाद बिजली दर बढक़र किसानों पर कृषि पंपों पर 50 पैसा प्रति यूनिट अतिरिक्त बोझ डालना किसानों को आर्थिक संकट में डाला जा रहा है। ये सरकार जनविरोधी सरकार है ।
 सरप्लस बिजली वाले राज्य, कोयला उत्पादन वाले राज्य की जनता पर बिजली दर, जोकि यहां का कोयला खदाने  अडानी,को दे दी गई है  छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल को अडानी से कोयला महंगे में लेने के लिए बाध्य कर रही है। पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है। बिजलीदर बढऩे से बिजली की उपभोक्ताओं को महीने के 24 करोड़ और साल के 288 करोड़ का भुगतान अतिरिक्त करना होगा सरकार द्वारा जनता से 288 करोड़ अतिरिक्त वसूल करना  प्रदेश के किसान और जनता का आर्थिक शोषण है ।
 

 प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि सरकार एक तरफ बिजली दर बढ़ाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है वही दूसरी और गरीबों तक के घर में नए स्मार्ट मीटर लगाकर उनके बिजली बिल बढ़ा रही है ।  भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय एकल बत्ती कनेक्शन के गरीबों को 100रु. में बिजली प्रदान की जाती थी उसे खत्म कर अब उन गरीबों पर भी स्मार्ट मीटर लगाकर उनसे भी कई गुना पैसा वसूल कर रही है ।
 

 

 दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कांग्रेस इस जनहित के मुद्दे को लेकर सडक़ की लड़ाई लड़ेगी और भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में चरणबद्ध आंदोलन करेगी सर्वप्रथम 17 जुलाई को अहिवारा व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की समस्त बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा। 18 जुलाई को पाटन विधानसभा और धमधा ब्लाक  के बिजली ऑफिस का घेराव किया जाए व अंतिम में 22 जुलाई समस्त जिला और सभी विधानसभा के कांग्रेसियों द्वारा दुर्ग के बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा और पुरजोर विरोध किया जाएगा।
 पत्रकार वार्ता में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर जिला कांग्रेस, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू, दीपक दुबे, पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, धीरज बाकलीवाल, शंकरलाल ताम्रकार, अयूब खान, प्रवक्ता नासिर खोखर, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, निगम नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले,  संदीप वोरा, राय सिंह ढिकाला, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट