दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जुलाई। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सहायक ग्रेड 3 भृत्य की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली महिला के खिलाफ प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। पाटन पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ऐमन बंजारे ग्राम सिपकोना थाना पाटन निवासी है। उसे गीतांजलि टंडन पति प्रदीप टंडन 28 वर्ष निवासी ग्राम धमना थाना रनचिरई तहसील पाटन ने उसे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन में भृत्य की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 2 लाख रुपए ले लिए परंतु न तो नौकरी लगाई और न ही रकम वापस की। जनवरी 2024 में गीतांजलि उसके घर आई हुई थी और उसकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूछताछ किया।
प्रार्थी के 10वीं, 12वीं एवं बीएससी का प्रमाण पत्र देखने के बाद कहा कि भृत्य की सरकारी नौकरी लगवा सकती है उसके लिए 2 लाख रुपए की व्यवस्था करना पड़ेगा। तत्काल व्यवस्था नहीं होने की बात कहने पर उसने कुछ समय दिया। इसके बाद प्रार्थी ने ऑनलाइन रकम अलग-अलग दिनांक पर उसके खाते में भेजे।
प्रार्थी ने कुल 2 लाख रुपए ऑनलाइन से गीतांजलि टंडन के खाते में भेज दिये। इसके बाद मंत्रालय का सहायक ग्रेड 3 का चयन सूची तथा स्वीकृति प्रपत्र उसे दिया जिसमें 23 नंबर पर उसका नाम था।
आरोपिया तहसील का अभिलेख सत्यापन प्रमाण प्रपत्र भी दिया
जिसमें सत्यापन कर्ता अधिकारी, प्रभारी अधिकारी का हस्ताक्षर था। आरोपिया ने उसे आश्वासन दिया कि जॉइनिंग लेटर का इंतजार करो जल्दी से जॉइनिंग लेटर मिलेगा। जब काफी दिन तक जॉइनिंग लेटर नहीं आया तब उसने मोबाइल पर आरोपिया से संपर्क किया तो मोबाइल बंद बताया। परेशान होकर ऐमन बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई है।