दुर्ग

होम्यो व आयुर्वेद औषधालय डुन्डेरा द्वारा पौधरोपण
15-Jul-2025 8:07 PM
होम्यो व आयुर्वेद औषधालय डुन्डेरा द्वारा पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जुलाई। डुंडेरा नर्सरी में  आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुंडेरा एवं शासकीय होम्योपैथी औषधालय द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान शासकीय होम्यो औषधालय डुन्डेरा के होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कलेश्वरी सोनवानी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुंडेरा के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेयता वर्मा व स्टाफ ने अलग-अलग पौधे रोपित किए। इस पौधरोपण में हितवा संगवारी संस्था के संयोजक रोमशंकर यादव का विशेष योगदान रहा। इस दौरान उन्होंने हर्रा, बहेरा, बरगद, पीपल आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नितिन बैस, राजू यादव आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट