दुर्ग

हत्या, दो भाइयों को उम्रकैद
16-Jul-2025 4:25 PM
हत्या, दो भाइयों को उम्रकैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जुलाई।
अश्लील हरकत करने से मना करने पर दो आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। इस मामले में न्यायालय ने दोनों आरोपी भाइयों सचिन चौधरी एवं गोविंदा चौधरी निवासी सुंदर नगर कोहका भिलाई, मूल निवासी बुटीबोरी जिला नागपुर महाराष्ट्र को सजा सुनाई है।
पंचम सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार कोशले की कोर्ट ने आरोपियों को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक नंदनी चंद्रवंशी ने पैरवी की थी।
सुंदर नगर कोहका थाना सुपेला भिलाई निवासी युगल किशोर ठाकुर 16 नवंबर 2023 की रात को लिमहा तालाब की ओर से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। उसी समय गली में आरोपी सचिन चौधरी और एक लडक़ी से अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दिए। युगल किशोर ने उन्हें गली में ऐसी हरकत करने से मना किया।
 

इस पर आरोपी सचिन चौधरी ने कहा कि तू कौन होता है मना करने वाला, यह कहकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगा। लडक़ी ने भी बीच बचाव करने का प्रयास किया किंतु आरोपी नहीं रुका। शोर शराबा सुनकर युगल किशोर का भाई चंद्रशेखर एवं परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंचे।
इसी दौरान सचिन का बड़ा भाई गोविंदा चौधरी भी वहां पहुंचा और उसने अपने साथ लाये बेसबॉल बैट एवं डंडे से मार कर सचिन को चोट पहुंचाई। यह देख चंद्रशेखर बीच बचाव करने गया तब सचिन ने चिल्लाकर अपने भाई गोविंदा से कहा कि इनको आज जान से खत्म कर देंगे। यह कहकर दोनों आरोपियों ने चंद्रशेखर के साथ भी जमकर मारपीट की, इससे से चंद्रशेखर को गंभीर चोटे आई।  घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे।
चंद्रशेखर ठाकुर को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।


अन्य पोस्ट