दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 सितंबर। आबकारी विभाग द्वारा जिले के जोरातराई सहित अनेक शराब दुकानों को स्थानांतरित कर अन्यत्र स्थल पर खोलने की तैयारी चल रही है। शराब दुकान खोले जाने की तैयारी को लेकर डुन्डेरा व जरवाय सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान स्थानांतरण पर रोक लगाने मांग की गई है।
डुन्डेरा के आक्रोशित ग्रामीणो ने विधायक के सामने शराब दुकान नहीं खोलने रखी मांग। ग्राम डुण्डेरा में इन दिनों जोरातराई स्थित शराब दुकान ग्राम के परेवाडीह रोड स्थानांतरित किए जाने की चर्चा को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है पिछले दिनों एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को ग्रामीणों ने ग्राम डुन्डेरा प्रवेश के पहले रोक कर शराब दुकान खोले जाने की तैयारी का विरोध करते हुए ग्राम में शराब दुकान नहीं खोलने मांग की वहीं आज ग्राम डून्डेरा वार्ड न. 36 के पार्षद रोहित धनकर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर पालिका निगम रिसाली मे अवैध निर्माण के तहत वर्तमान में में सभी ग्राम वासी इस शराब भट्टी के आने की खबर से आक्रोशित है।
उनका कहना है कि जिस स्थान पर स्थानांतरण की बात हो रही है, वहां वर्तमान में शासकीय तालाब है सभी ग्राम वासियों इस तालाब में निस्तारी करते है वही पास रास्ते में स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत बच्चे एवं महिला खेतिहर मजदूरों का आवागमन होता है। पार्षद रोहित धनकर का कहना कि पूर्व में भी उक्त स्थान पर शराब दुकान खोलने की तैयारी थी जो ग्रामीणों के विरोध के बाद रुका था। अब उसी स्थान पर पुन: काम शुरू होने से ग्राम में शराब दुकान स्थानांतरित होने की चर्चा से जनता आक्रोशित है।
यदि ग्राम में शराब दुकान खुलती है तो ग्रामीण हड़ताल करेंगे इससे गांव की शांति व्यवस्था भंग हो सकती। अवैध निर्माण व ग्राम में शराब भट्टी स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए। वहीं अब इधर ग्राम पंचायत जरवाय के सरपंच हिरौंदी ठाकुर, पंचगण एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा है कि समीप ग्राम पंचायत असोगा द्वारा शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है उक्त दुकान जरवाय रोड़ पर खोला जा रहा है, जो उनके ग्राम के समीप डेढ़ कि.मी की दूरी पर है इससे उनका ग्राम ज्यादा प्रभावित होगा ग्राम के वातावरण खराब होगा साथ ही छोटे-छोटे बच्चे, युवा शराब के आदी हो जायेगें इस मार्ग से बच्चे भी कालेज पढऩे जाते है। इसलिए उक्त दुकान जरवाय के समीप जरवाय रोड पर न खोला जाय
सहायक आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल का कहना है कि जिले के तीन शराब दुकानों को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। जोरातराई स्थित शराब दुकान के लिए भी निविदा हुआ है इसके लिए एक आवेदन मिले है।