दुर्ग

पुरानी रंजिश , दो भाईयों ने युवक को पीटा
22-Sep-2024 3:26 PM
पुरानी रंजिश , दो भाईयों ने  युवक को पीटा

भिलाई नगर, 22 सितंबर। पुरानी रंजिश को लेकर घर के बाहर टहल रहे युवक को बीती रात लगभग पौने 12 बजे दो भाईयों ने मिलकर मारपीट की है। छावनी पुलिस ने आरोपी रंजीत और टिकरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि शांति पारा केम्प-1 निवासी कमल बंजारे (34 वर्ष) कल रात 11.50 बजे खाना खाकर घर के पास टहल रहा था, तभी मोहल्ले के रंजीत, टिकरी दोनों भाई आए और पुराने झगड़े विवाद को लेकर हाथ-मुक्का से मारपीट किए। टिकरी ने अपने पास रखे किसी वस्तु से मारकर कमल के गला व छाती मे चोट पहुंचाया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट