दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 सितंबर। ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ई रिक्शा को सामने से टक्कर मार दिया। इससे रिक्शा चालक एवं उसमें बैठी सवारी को चोटे आई वहीं ई रिक्शा चालक की जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मृत्यु हो गई। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 281,125 (ए), 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक 19 सितंबर की दोपहर को अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने दुर्ग से पुलगांव की ओर जाते समय पुलगांव नाले के किनारे जलाराम मिष्ठान दुकान के पास रोड में ट्रैक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ई-रिक्शा क्रमांक सीजी 07 सी एम 9026 को सामने से जमकर टक्कर मार दी, इससे ई रिक्शा चालक सुरेश कुमार उर्फ बिल्लू गजभिए, रिक्शा में पीछे बैठे श्यामू पटेल पिता संतोष पटेल निवासी डिपरापारा को चोटे आई थी।
ई रिक्शा चालक सुरेश कुमार गजभिए को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश कुमार साहू 24 वर्ष जिला अस्पताल की सूचना पर जांच के पश्चात पुलगांव पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।