दुर्ग

मोदी की गारंटी लागू नहीं, अफसर-कर्मी भडक़े
22-Sep-2024 3:10 PM
मोदी की गारंटी लागू नहीं,  अफसर-कर्मी भडक़े

  27 को कलम बंद-काम बंद-तालाबंद हड़ताल  

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 सितंबर। मोदी की गारंटी लागू नहीं होने पर प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भडक़ गए है मामले को लेकर प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फिर लामबंद हो गए है नाराज छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 27 सितंबर को कलम बंद-काम बंद-तालाबंद हड़ताल का एलान किया है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कल बैठक लेकर इस संबंध में रणनीति तैयार की।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे मोदी की गारंटी लागू करने के मुद्दे पर 27 सितंबर को अवकाश लेकर जिले के कर्मचारी-अधिकारी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे एवं प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डी.ए. तथा वर्ष 2019 से लंबित डीए की राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने, चार स्तरीय वेतनमान, अवकाश नगदीकरण 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस स्वीकृत करने के चार सूत्रीय मुद्दों पर शासकीय कार्यालयों में कलम बंद-काम बंद-ताला बंद हड़ताल होगा। फेडरेशन ने जिले के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों से  27 सितंबर 2024  एक दिवस का अवकाश लेकर हिन्दी भवन दुर्ग के सामने सुबह 11 बजे उपस्थित होने अपील की है, जहाँ पर वे एकत्रित होकर सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से हरि शर्मा, व्हीएस राव, कुबेर देशमुख, डॉ.बी.के.दास, श्रवण ठाकुर, महेन्द्र साहू, मोतीराम खिलाड़ी, ललित बिजौरा, जवाहर साहू, महेन्द्र चन्द्राकर, प्रेमशंकर साहू, भानुप्रताप यादव, चंचल कुमार द्विवेदी, जगदेव भारती, छत्रपाल चन्द्राकर, केवलराम वर्मा, जैनेन्द्र गंजीर, बाबा चौहान, मनीष तिवारी, डॉ. राजेश महिलांगे, ताम्रध्वज शर्मा, जी.पी. उपाध्याय, राकेश चंद साहू, शिवदयाल धृतलहरे, धर्मेन्द्र देशमुख, अश्वनी ध्रुव, डॉ. तारेन्द्र देशमुख, सिरीज ब्रम्हभट्ट, कमलनारायण साहू, जगदेव भारती गोस्वामी, ृ किरण साहू, राजेन्द्र साहू आदि विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट