दुर्ग

शिवनाथ में बाढ़, कई इलाके जलमग्न, सडक़ पर पानी, वाहनों की लंबी कतार
12-Sep-2024 4:21 PM
शिवनाथ में बाढ़, कई इलाके जलमग्न, सडक़ पर पानी, वाहनों की लंबी कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 सितंबर। शिवनाथ नदी में बाढ़ आने से शहर का आउटर क्षेत्र जलमग्न हो गया। नदी में बाढ़ के चलते ओवरफ्लो पानी पुलगांव नाला में भी अपना रौद्र रूप दिखाने लगा। देखते ही देखते चौक से आदर्श नगर जाने वाली सडक़ पर पानी भर गया।

यातायात विभाग में बैरिकेट्स लगाकर इस मार्ग पर आवाजाही रोक दी। इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों तक यातायात विभाग के पुलिस जवान ट्रैफिक दुरुस्त करने में जुटे रहे। इस सडक़ के किनारे संचालित भारती विश्वविद्यालय परिसर में भी पानी भर गया। इसके अलावा डी मार्ट के चारों ओर, निर्माणाधीन यूटोपिया कॉलोनी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बनी रही। मिनीमाता चौक से बालोद रोड तथा दुर्ग शहर की ओर भी स्थिति लबालब रही। महेश कॉलोनी से सटे हुए क्षेत्र में पानी भरा रहा।

शिवनाथ नदी तथा मिनीमाता चौक के बीच सडक़ पर भी चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। सडक़ किनारे बने व्यवसायिक कॉम्पलेक्सों तथा शोरूम में भी पानी घुस गया। कृष्णा पब्लिक स्कूल परिसर में घुटनों तक पानी भरा रहा। पुलगांव कपड़ा मार्केट के आगे निर्माणाधीन नए मार्केट में भी जल सैलाब का दृश्य दिखाई दिया। शिवनाथ ब्रिज के ढलान पर राजनांदगांव की ओर जाने वाली सडक़ पर भी तेज रफ्तार से पानी बहने लगा।

इस वजह से आवागमन में भारी दिक्कत हुई। ठाकुर होटल के पीछे लगी मछुआरों की बस्ती जलमग्न हो गया। इस वजह से वहां के रहवासी आनन-फानन में सामान निकलते नजर आए। बाढ़ का नजारा देखने लोगों की भारी भीड़ बनी रही।


अन्य पोस्ट