दुर्ग

गृहमंत्री का दुर्ग ग्रामीण सघन जनसंपर्क
18-Aug-2021 5:18 PM
गृहमंत्री का दुर्ग ग्रामीण सघन जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 18 अगस्त।
तिरगा स्कूल का नामकरण पूर्व विधायक  खरखरा मोहंदीपाट योजना के जनक स्व. दाऊ कुर्मी प्यारे लाल बेलचंदन का नाम रखने का प्रस्ताव रखा गया।
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लॉक के तिरगा, निकुम, अंडा एवं घुघसीडीह का जंनसर्पक दौरा किया। गृह मंत्री ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 

गृह मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के मामले में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग करते रहें।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मंत्री ने कहा उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र का लगातार दौरा कर यह देखना है कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह हो रहा है और आपके गांव के विकास के लिए और क्या क्या किया जा सकता है।  विकास की मूल अवधारणा व्यक्ति विकास ,कृषि एवं पशुपालन तथा रोजगारमूलक गतिविधियों के बारे में और क्या किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी से मिलने के बाद इस संबंध में लगातार निर्णय लिये जाते हैं तथा इसके क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। 

इस दौरान ग्राम तिरगा में स्कूल का नाम पूर्व विधयाक खरखरा मोहंदीपाट योजना के जनक स्व. दाऊ कुर्मी प्यारे लाल बेलचंदन का नाम रखने का प्रस्ताव रखा गया। ग्राम निकुम में भगवान शिव का पूजा अर्चना जल अभिषेक कर प्रदेश के लिये खुशहाली कामना किया। साथ ग्राम अंडा के सरपंच द्वारा ग्राम के विभिन्न मांगों को लेकर आस्पताल, शासकीय कालेज, शासकीय स्कूल का नाम करण, अंग्रेजी स्कूल खोलने की मांग, पटवारी कार्यालय, अंडा को उप तहसील बनाने की मांग,पशु चिकित्सा, तलाब सौंदर्य करन, शराब भट्टी को स्थानांतरित करने की मांग मंत्री के पास रखी। जिस पर मंत्री द्वारा बजट में लेकर सभी समस्याओं को हल करने की बात कही।

 इस मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी, जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन, मोहन हरमुख,विधयाक प्रतिनिधि डॉ.पिलेश्वर साहू, जनपद सदस्य हेमकुमारी सहेली देशमुख, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, सरपंच तिरगा घसिया राम देशमुख, सरपंच भोथली सुरेश साहू, सरपंच खाड़ा हुल्ली बाई साहू, सरपंच झोला धृत पाल देशलहरा, सरपंच निकुम मुक्ति सुधाकर, सरपंच अंडा उमादेवी चन्द्राकर, प्रदेश सचिव पुकेश चन्द्राकर, केके चन्द्राकर, प्रदीप चन्द्राकर, दिग्विजय सिन्हा, जयराम चन्द्राकर, झुम्मन साहू, अजय चतुर्वेदी, जे डी चेलक, तारकेश्वर चंद्रकार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट