दुर्ग

बाईक से 4 ट्रिप में खाद चोरी कर ले गए, पांचवीं बार में पकड़े गए
16-Aug-2021 6:03 PM
बाईक से 4 ट्रिप में खाद चोरी कर ले गए, पांचवीं बार में पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 16 अगस्त।
धमधा पुलिस ने फार्म हाउस से खाद समेत अन्य सामान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 
पुलिस ने किसान हेमंत साहू निवासी पेंड्री की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि गंडई रोड पर उसका फार्म हाउस है। गुरुवार रात 12 बजे वह फार्म हाउस गया था। इसी दौरान उसने बाइक सवार दो बदमाश को खाद की बोरी चोरी करते देखा। 

पीछा करके उसने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले गई। पूछताछ के बाद बाकी आरोपियों को पकड़ लिया। 

पुलिस के मुताबिक चोरी करने में भोजराम साहू, जितेंद्र साहू, सनत साहू और ईश्वर दास बैरागी शामिल हैं। पूछताछ में गिरोह ने बताया कि बाइक से चार ट्रिप में फार्म हाउस से खाद की बोरी चोरी कर ले गए। पांचवें ट्रिप में फार्म हाउस के मालिक ने देख लिया।

 


अन्य पोस्ट