दुर्ग

कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा ‘अ’ दुर्ग में ध्वजारोहण
16-Aug-2021 5:45 PM
कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा ‘अ’ दुर्ग में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 अगस्त।
कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा ‘अ’ दुर्ग में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विजय जैन द्वारा ध्वाजारोहण किया गया एवं ध्वजारोहण पश्चात् उपस्थित समस्त जनों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए केन्द्र में चल रही विभिन्न कृषक उन्नयन, कृषि तकनीकीयों एवं प्रसार गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। साथ ही कहा कि कृषकों की आय दोगुनी करने में केन्द्र सदैव तत्पर रहेगा। समारोह में केन्द्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर एवं महिला समूह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट