दुर्ग

स्कूलों में मनी नाग पंचमी
13-Aug-2021 7:00 PM
स्कूलों में मनी नाग पंचमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 13 अगस्त।
स्कूल के कर्मचारियों के साथ निम्नतम बच्चों की उपस्थिति में कोरोना प्रोटोकाल के नियम को ध्यान में रखते हुए नाग पंचमी मनाया गया। 
शासकीय बालक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व/उच्च.माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु उच्च.माध्यमिक विद्यालय साई संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, स्काई ईनटरनेशनाल स्कूल, राइस न शाइन इंग्लिश मिडियम स्कूल, गुड शेपहर्ड इंग्लिश मिडियम स्कूल, सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय इत्यादि संस्थाओं में बड़े धूमधाम से मनाया गया। 

इस कार्यक्रम में नीतू साहू (प्रधानाचार्य), गायत्री यादव, आसवानी साहू, दुलेश्वर साहू, योग्यता साहू, ममता पटेल, इत्यादि उपस्थित रहे थे।
 


अन्य पोस्ट