दुर्ग

आकांक्षा ने ईमानदारी से लौटाई रकम
11-Aug-2021 5:13 PM
आकांक्षा ने ईमानदारी  से लौटाई रकम

दुर्ग, 11 अगस्त। मंगलवार को दोपहर 1 बजे गिरधारी नगर निवासी आकांक्षा कसार पिता संतोष कसार तमेर पारा दुर्ग के स्टेट बैंक के एटीएम में अपना पैसा निकालने पहुंची, लेकिन कार्ड से उसका पैसा नही निकला। उसी समय उसने देखा कि एटीएम में काफी पैसा रखा हुआ है, जो कि लगभग 10000 रुपये थे। आकांक्षा कसार द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल इसकी सूचना एसबीआई के मेन ब्रांच गंजपारा दुर्ग में दी, किन्तु गंजपारा ब्रांच के अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किया गया। बाद में सेक्टर  1 के मुख्य ब्रांच में जानकारी देने कहा गया। तब आकांक्षा कसार द्वारा अपना काम छोडक़र सेक्टर 1 भिलाई में पूरे वाक्या को बताया गया। जिसके पश्चात सेक्टर 1 ब्रांच द्वारा पैसा जमा कर पावती दी गई। आकांक्षा कसार द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त रकम बैंक को लौटाई गयी है।
 


अन्य पोस्ट