दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 10 अगस्त। बोल बम समिति पाटन क्षेत्र के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से निरंतर सावन के पवित्र माह में कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता रहा है, परंतु वैश्विक महामारी करोना के चलते शासन ने इस साल टोला मंदिर और ओग्गर तालाब शिव मंदिर में सिर्फ पूजा हेतु ही मात्र 10 लोगों के अनुमति प्रदान किए थे। जिसके चलते बोल बम समिति के सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में पूज्य पाद पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी के द्वारा रुद्राभिषेक और जल अभिषेक कराया गया
सोमवार को बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने ओग्गार तालाब पाटन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पाटन से 6 किमी दूरी पर टोला घाट खारुन नदी के मध्य में विराज मान स्वयंभू भगवान भोलेनाथ जी के मंदिर में जलाभिषेक, रूद्राभिषेक, महाआरती कर पाटन क्षेत्र वासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किए।
भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव के महाआरती के इस पुण्य अवसर पर आस पास के सैकड़ों श्रद्धालु गण स्वमेव उपस्थित होकर भगवान भोले नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए ।बोलबम कांवर यात्रा समिति के इस आयोजन पर संयोजक जितेन्द्र वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, रोम नाथ वर्मा, माधव प्रसाद वर्मा, मांधाता वर्मा, भारती वर्मा, संजू वर्मा, खुशी वर्मा सहित सह परिवार हवन पूजन मे सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कुम्हारी बोल बम समिति के सदस्य गण योगेश साहू कुम्हारी, राकेश पांडे, दुर्ग कोषाध्यक्ष भिलाई जिला भाजपा, पी एन दुबे कुमारी मंडल अध्यक्ष, गोल्डी गोस्वामी मंडल महामंत्री, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, लोक मनी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन, द्रोन चंद्राकर, दामोदर चक्रधारी, विनोद साहू, गिरधर वर्मा, दिलीप साहू, जय प्रकाश साहू, योगेश निक्की भाले, केशव बंछोर, रानी बंछोर पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, भूपेंद्र धुरंधर, गोकुल वर्मा, वासु वर्मा, समीर बंछोर, सागर सोनी, इंद्रा साहू, मनोज वर्मा, खिलेंद्र वर्मा, बोल बम समिति धौराभाठा से टोला घाट पहुंचे हुए श्रवण साहू समिति अध्यक्ष, डॉ.जीतू शिवहरे, राजेन्द्र कुमार साहू, राजेश कुमार ठाकुर, ताला सिंग ठाकुर, युवराज ठाकुर, पापु साहू ,चोवाराम साहू सोमेश्वर साहू ठागेश ठाकुर, आगरहिज साहू, चैतू सपहा, उमेश साहू सहित सैकड़ों शिव भक्तों ने हर-हर महादेव का जयकारा के साथ जल पुष्प अर्पित किए।