दुर्ग

अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा, 300 बोरी जब्त
10-Aug-2021 5:38 PM
अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा, 300 बोरी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 10 अगस्त।
पुलिस ने अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा मारकर कच्चा माल समेत 300 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया।
बीती रात स्थानीय कुम्हारी पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम रामपुर (चोरहा) के रजत कारपोरेशन एवं एसबी इंडस्ट्रीज में अवैध पान मसाला एवं जाफरानी जर्दा बनाने की फैक्ट्री चल रही है इस बात को लेकर गांव वालों में खासा आक्रोश है। 

सूचना मिलने पर कुम्हारी थाना प्रभारी एस एन सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे एवं फैक्ट्री के मालिक सहमूद खान 48 वर्ष को फैक्ट्री संचालन एवं पान मसाला तथा जाफरानी तंबाकू के प्रोडक्शन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु धारा 91 जाफ़ौ का नोटिस दिया गया। किंतु मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया फैक्ट्री में निर्मित लालबाग पान मसाला 11 मिनी बोरी मुसाफिर पान मसाला 45 बोरी एवं एस बी इंडस्ट्रीज में निर्मित एम 04 जाफरानी जर्दा 301 मिनी बैग को जब्त कर सुरक्षित रखने फैक्ट्री के मालिक सहमूद खान के सुपुर्द किया गया। जन आक्रोश को देखते हुए धारा 102 जाफ़ौ में जब्त किया गया।  मामला खाद्य विभाग से संबंधित होने की वजह से पृथक से ट्रांसफर कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट