दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 अगस्त। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में स्नातकोत्तर स्तर की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2021 की ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में 17 अगस्त तक वृद्धि कर दी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर।एन सिंह तथा स्वशासी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इसमें पी.जी डिप्लोमा इन योगा तथा एमएसडब्लू के विद्यार्थी भी शामिल है। डॉ.कश्यप के अनुसार साइंस कॉलेज दुर्ग की स्वशासी सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन अथवा ब्लैण्डेड मोड में आयोजित होगी। स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 25 अगस्त को एमए , एमएससी, एम कॉम। चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त प्रश्नपत्र महाविद्यालय की अधिकृत वेबसाइड पर अपलोड किए जाएंगे। इसी प्रकार 26 अगस्त को एमए, एमएससी, एमकाम एम। लिब, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएंगे। 27 अगस्त को डिप्लोमा इन योगा, एमएस डब्लू के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। ये सभी प्रश्नपत्र परीक्षा की तिथि को प्रात: 11 बजे से महाविद्यालय के वेबसाइड पर उपलब्ध होंगे।
डॉ. आरएन सिंह के अनुसार उत्तर लिखने हेतु महाविद्यालय के संबंधित विभागों से उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जो विद्यार्थी महाविद्यालय आकर उत्तरपुस्तिका प्राप्त नहीं कर सकते हैं वे घर पर अपने स्वयं की उत्तरपुस्तिका में हस्तलिखित उत्तर लिखकर महाविद्यालय के वेबसाइड पर उपलब्ध निर्धारित कव्हर पेज के साथ अपने उत्तरपुस्तिकाएं 2 सितम्बर को चतुर्थ सेमेस्टर एवं 3 सितम्बर को द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी 11 से 3 बजे तक संबंधित विभाग में जमा कर सकते हैं।डॉ आरएन सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं तथा प्रोजेक्ट वर्क एवं डिजरटेशन तथा मौखिकी परीक्षा 31 अगस्त तक ऑनलाइन अथवा ब्लैण्डेड मोड में आयोजित की जायेगी, जो विद्यार्थी स्वयं महाविद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रायोगिक परीक्षा देना चाहते है उन्हें अनुमति प्रदान की जायेगी।
ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक रूप से शामिल होने में असमर्थ है। उनकी ऑनलाइन प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में संबंधित विद्यार्थी को संबंधित विभागाध्यक्ष से सतत संपर्क बनाए रखना होगा।