धमतरी

सिहावा विधायक ने शहीद जवान चन्द्रहास धु्रव को श्रद्धांजलि दी
28-May-2021 6:38 PM
सिहावा विधायक ने शहीद जवान चन्द्रहास धु्रव को श्रद्धांजलि दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 28 मई। सिहावा विधायक ने झीरम घाटी में शहीद जवान चन्द्रहास धु्रव को श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि शहीद जवान चन्द्रहास धु्रव सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी लखन धु्रव के भतीजे थे।

25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवान चन्द्रहास धु्रव को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने अपने गृह  ग्राम आमगांव पहुंच कर शहीद जवान के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  विधायक डॉ. धु्रव ने बड़े दुखद मन से उन्हें याद करते हुए कहा कि शहीद जवान ने बड़े बहादुरी से नक्सलियों से लड़ते हुए अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिए। हमें शहीद चन्द्रहास ध्रुव पर गर्व है।

 इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, सरपंच आत्माराम सोरी, सनाउल्लाह खान, आसकरण पटेल, माखनलाल धु्रव, पप्पू सेन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट