धमतरी
कुरुद, 18 नवंबर। ग्राम पंचायत सिवनीकला के आजाद चौक में विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से मण्डी बोर्ड द्वारा स्वीकृत लाखों की लागत वाले टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, विधायक प्रतिनिधि भानू चंद्राकर के द्वारा किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी गौकरण साहू ने कहा कि मोदी गारंटी, विष्णु के सुशासन और विधायक अजय चंद्राकर की विकास परक सोच से क्षेत्र में विकास की निरंतरता बनी हुई है। इसके लिए हम क्षेत्रवासियों की ओर से अपने सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं।
विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर ने बताया कि टीन शेड निर्माण से ग्राम में सामाजिक, सांस्कृतिक व जनकल्याणकारी गतिविधियों के लिए एक सशक्त स्थल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर टकेश्वर चंद्राकर, टेकराम साहू जनपद सदस्य, लता जितेश्वर ध्रुव सरपंच, चंद्र प्रकाश साहू सहकारी समिति अध्यक्ष, सुशील साहू, महामंत्री थानेश्वर तारक, विक्रम साहू, दीपदान साहू, कपिल पटेल, सुषमा साहू, ममता सेन, चंद्रकिरण तारक ,सुरेश साहू, धनराज निर्मलकर, सुरेश साहू, दिलीप साहू, खिलावन चंद्राकर, चंद्रहास साहू, इंदु आदिल,बीजू तारक, धनेश्वर सेन, योगेश तारक सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


