धमतरी

पीआईसी का फैसला: बायपास चौराहे पर लगेगी लौह पुरुष की प्रतिमा
15-Nov-2025 4:16 PM
पीआईसी का फैसला:  बायपास चौराहे पर लगेगी लौह पुरुष की प्रतिमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 नवंबर। नगर पालिका कुरूद अध्यक्ष कक्ष में  पीआईसी की बैठक हुई। जिसमें बायपास सिरसा चौराहे पर लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा लगवाने सहित अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की अध्यक्षता मे 13 बिंदुओं वाले एजेण्डे एवं अन्य विकास कार्यो से नगर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने का निर्णय लिया गया।

 शुक्रवार को हुई पीआईसी बैठक में अध्यक्ष की विशेष पहल पर डेंजर जोन कहे जाने वाले बायपास सिरसा चौराहे को व्यवस्थित किया जाएगा। जिसके तहत यहां भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाकर नगर घड़ी चौक के तौर पर विकसित कर इस जगह पर आये दिन होने वाले सडक़ हादसे पर रोक लगाने का इरादा जाहिर किया है।

इसी प्रकार सांधा चौक से लेकर कारगिल चौक और बायपास मेघा रोड तक पेड़ों के चबूतरों एवं रोड डिवाइडरों के मरम्मत-पेंटिग कार्य और शासकीय दीवारों में पेंटिंग कराने, मेन रोड के सभी प्रसाधनो को सर्वसुविधा युक्त बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अध्यक्ष निधी से अब्दुल कलाम गार्डन को आकर्षक और सुंदर बनाने, नगर के सभी चौक चौराहों में ट्रैफिक रोड डिवाइडर खऱीदने, पार्षदों के अनुशंसा पर उनकी निधि से छोटे छोटे विकास एवं मरम्मत कार्यों के पूरा करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

बैठक में अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, सलाहकार समिति के कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता, इंजीनियर श्री साहु सहित स्टाफ के लोग मौजूद थे।

इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर ने नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा विष्णु देव के सुशासन और अजय के विकास रथ को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए हम सब तेज गति से काम करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट