धमतरी

कार की टक्कर से बुलेट चालक घायल
17-Nov-2025 8:14 PM
कार की टक्कर से बुलेट चालक घायल

दुर्ग, 17 नवंबर।  मालवीय नगर चौक के पास बुलेट से जा रहे पीडि़त को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, इससे वह रोड पर दूर जा गिरे। घायल पीडि़त को जिला अस्पताल ले जाया गया।  पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद फरहान कुरैशी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके मामा मोहम्मद राशिद कुरैशी भिलाई से अपने घर तकिया पर मोटरसाइकिल बुलेट सीजी 07 बीएस 5623 से आ रहा था। मालवीय नगर चौक सिग्नल के पास दीपक नगर दुर्ग की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर कार सीजी 07 सी के 8001 का चालक वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक तरीके से चलते हुए बुलेट को टक्कर मार दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट