धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 नवंबर। सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद कुरुद क्षेत्र की कुछ सोसाइटियों में 15 नवम्बर को मुहर्त खरीदी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। कहीं-कहीं पर हड़ताली कर्मियों के काम पर वापस लौटने की खबर है। पहले दिन प्रशासन द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे सैकड़ों कट्टा धान खरीदा गया है।
खरीफ फसल का धान खरीदने प्रदेश सरकार ने 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन सहकारी समितियों के कर्मचारी इसी अवधि में अपनी मांगे मनवाने हड़ताल पर चले गए। अधिकारियों एवं सोसाइटी अध्यक्षों के समझाने बुझाने के बावजूद अधिकांश हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं। इसके बावजूद पहले दिन कुरुद क्षेत्र की बहुत सी सोसाइटियों में धान खरीदने की खबर मिली है। जिसके मुताबिक कुरुद समिति में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सोसाइटी अध्यक्ष प्रभात बैस, सीईओ जेपी नंदा, प्रबंधक त्रिलोचन बांसकार ने मुहर्त पूजा कर शकुन्तला अंसारी चरमुडिया के किसान से 51 कट्टा धान खरीदा।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगौद में शनिवार को अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकार, नोडल अधिकारी रत्नदीप पांडे, दशोदा साहू, ईश्वर, हीराराम साहू, घनश्याम चन्द्राकर, झुरांगु साहू, खेमराज बंजारे, हुकुम पटेल, फेकुराम साहू, जितेन्द्र पाल, तरुण साहू, रामजोहन दीवान, दुकालू साहू, यादराम, दीपक साहू, ललित रेड्डी, सोनउ यादव, बिसहत साहू, यमन, कमलेश साहू, कमलेश चन्द्राकर, नोहर पटेल की उपस्थिति में किसान संतोष चन्द्राकर, प्रेमीन बाई एवं संतोष निर्मलकर से 364 कट्टा धान खरीदा गया।
इसी तरह बगदेही में 364 कट्टा और मंदरौद में चार किसानों का 192 क्विंटल 40 किलो धान खरीदा गया। कापरेटिव बैंक कुरुद शाखा प्रबंधक टीके बैस ने एक बार फिर से अपने सहयोगी कर्मचारियों से हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार हमने वैकल्पिक व्यवस्था बना ली है, सोमवार से सभी तैयारियों के साथ नियमित रूप से सभी सोसाइटियों में धान खरीदने की व्यवस्था उपलब्ध होगी।


