धमतरी
विधायक अजय की मांग पर 50 बेड एमसीएच व डॉक्टर आवास निर्माण की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 17 नवंबर। सोमवार को कुरुद के इतिहास में सबसे महंगी एवं ऊंची इमारत 17 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर अस्पताल बिल्डिंग का शिलान्यास कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, सीजीएमसी अध्यक्ष दीपक महस्के आदि के करकमलों से हुआ। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कुरुद में 50 बेड एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल अस्पताल)एवं डॉक्टर आवास निर्माण की घोषणा कर जनता से जमकर तालियां बटोरी।
सोमवार को स्थानीय विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 100 बिस्तर वाले नवीन सिविल अस्पताल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि राज्य निर्माण के समय प्रदेश में मात्र एक मेडिकल कॉलेज था, जिसे बढ़ाकर भाजपा सरकार ने 10 किया था। अब हमने 5 और नये मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए का निर्णय लिया है। इसी तरह 8 नर्सिंग कॉलेज की संख्या में वृद्धि कर 12 करने के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी है, आज-कल में ही इसका टेंडर लगने वाला है। जिसमें से एक कुरुद में भी बनेगा।
मंत्री ने कहा कि जननायक अजय चन्द्राकर के रहते कुरुद का विकास कोई रोक ही नहीं सकता। उन्होंने मोहन जोदड़ो, पुष्पक विमान, देश की गौरव गाथा एवं पीएम मोदी की कृति के बारे में कई किस्से बताए।
पूर्व श्री चन्द्राकर की मांग को पूरा करते हुए वर्तमान मंत्री जायसवाल ने कुरुद के पुराने अस्पताल का उन्नयन कर 50 बेड एमसीएच एवं डॉक्टरों के रहने चार आवास निर्माण की घोषणा की। इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में विधायक अजय ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए अगले एक-दो महीने में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करने स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 30 बेड में 50 बिस्तर अस्पताल का संचालन हो रहा है। 17 करोड़ की लागत से बनने वाला 100 बिस्तर वाला भवन कुरुद के इतिहास में सबसे महंगा और ऊंचा भवन होगा। इसके लिए हमने स्टेडियम की जमीन स्वास्थ्य विभाग को दी है। इसके बदले 3 करोड़ की लागत से दूसरे स्थान पर नया स्टेडियम जल्द बनकर तैयार होगा।
इस मौके का लाभ उठाते हुए श्री चन्द्राकर ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबको काम करने का अवसर मिलता है, लेकिन जबभी विपक्ष की सरकार रही विकास पिछड़ा है, 1998 से 03 और पिछली सरकार का कार्यकाल क्षेत्र के लिए डार्कएज के समान था। कुरुद का भविष्य और जनमत का सम्मान करने हमने सदैव सकरात्मक राजनीति की है। विपक्ष सिर्फ सर्व सम्मति बनाने का काम करें, कुरुद का नक्शा हम बदलेंगे।
सांसद श्रीमती चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस एवं आभार प्रदर्शन नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पिंकी ध्रुव, श्रवण मरकाम, निरंजन सिन्हा, जिपं अध्यक्ष अरुण सार्वा, गौकरण साहू, जपं अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, वीरेंद्र साहू, नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, सिन्धु बैस, रविकान्त चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, भूपेन्द्र चन्द्राकर, थानेश्वर तारक, मालकराम, कृष्णकांत साहू, पंकज नायडू, किशोर जयसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


