धमतरी
पूरक परीक्षा फॉर्म भरने फिर से ऑनलाईन पोर्टल खोलने की मांग
26-May-2021 7:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 26 मई। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु ऐसे छात्र जिनके पूरक परीक्षा के परिणाम आ गए है एवं परिणाम रोके गए है व ऐसे छात्र जो पूर्व में पूरक फार्म भरना चाहते है। उनके लिए ऑनलाइन पोर्टल पुन: चालू करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष राकेश मौर्य ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पूर्व में कोरोना संक्रमण के चलते प्रत्येक जिले में लॉकडाउन लगा था, जिसके कारण अंतिम वर्ष के कई छात्र प्राईवेट छात्र फार्म नहीं भर पाए थे। अत:अंतिम वर्ष के सभी विद्याथियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल को एक-दो दिनों के लिए खोला जाए ताकि वे फार्म भर सके जिससे उनका साल खराब न हो। ज्ञापन सौपने वालो में राकेश मौर्य के अलावा भागी निषाद, मनीष सिन्हा, लोकेन्द्र सिन्हा, तरुण साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे