धमतरी

कोरोना जागरूकता रैली निकाली
23-May-2021 7:18 PM
कोरोना जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 मई। नगरी साहू समाज द्वारा 20 मई को कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें साहू समाज के लोगों ने प्रत्येक घरों में जा जाकर वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को समझाइश देकर उनके दिलो-दिमाग में बैठे भ्रम को दूर कर रहे हैं और साथ ही मास्क सैनिटाइजर और बिना काम के घर से बाहर नहीं जाने की बाद भी कह रहे हैं।

साहू समाज के इन कार्यों की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में अपने को सुरक्षित रख कर ऐसा कार्य करने वालों के प्रति आभार जता रहे हैं। 
जागरूकता अभियान में परिक्षेत्र साहू समाज संरक्षक रामगोपाल साहू, जिला सदस्य पेमन स्वर्णबेर, अंकेक्षक वरुण किरण साहू, तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिरुद्ध साहू,  महेश्वरी साहू, दुर्गेश साहू, उत्तम साहू, सुषमा आडिल, घनाराम साहू, संवलू राम साहू आदि शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट