धमतरी

केसीपीएस में वर्चुअल समर कैंप का आयोजन
18-May-2021 5:31 PM
केसीपीएस में वर्चुअल समर कैंप का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 मई।
कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं। बच्चे घर में रहकर मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, अवसाद जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं।  ऐसे में कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का वर्चुअल आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें फूलों की रंगोली, चित्रकला, नाश्ता प्लेट डेकोरेशन , गायन, वादन, नृत्य, साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति का एक मुख्य त्यौहार अक्षय तृतीया में मिट्टी से बने गुडिय़ा और गुड्डा बनाया गया, जिसमें सबसे अच्छा बने खिलौने बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए जुंबा, ऐरोबिक्स, योगा और प्राणायाम का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

केसीपीएस के प्राचार्य देवलाल यादव ने बताया कि इस कठिन समय में बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना माता पिता और विद्यालय की जिम्मेदारी है। इसलिए यह निशुल्क कार्यक्रम पूरे मई महीने तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को नई नई चीजें सीखने का अवसर प्राप्त होगा, साथ ही उनके कौशल विकास में वृद्धि होगी और पढ़ाई के अलावा बच्चों की और किस विषय में रुचि है यह शिक्षक अच्छे से जान पाएंगे।  
 


अन्य पोस्ट