धमतरी

रतावा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सम्मान
13-May-2021 5:43 PM
रतावा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 मई।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयुष्मान सेंटर रतावा में स्टाफ टेजेश्वर साहू सीएचओ, नवला मरकाम नर्स, भीम धु्रव आरएचओ स्वास्थ कार्यकर्ताओं को जनपद क्षेत्र 22 के सरपंच गण संयुक्त रूप से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उमेश देव जनपद सदस्य, यतींद्र बिसेन सरपंच पोड़ागाव, देसी कमार सरपंच लखनपुरी, गिरजा देवी देव सरपंच रतावा, उर्मिला सारी सरपंच बिरानासिल्ली, कमलेश नेताम उपसरपंच बिरानासिली चंद्रिका नेताम पंच, गिरधर यादव, भानेंद्र निषाद, मनोज नाग उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट