धमतरी

सिहावा विधायक पहुंचीं सुदूर वनांचल, ग्रामीणों का हाल-चाल जाना
01-May-2021 6:56 PM
सिहावा विधायक पहुंचीं सुदूर वनांचल, ग्रामीणों का हाल-चाल जाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 मई।
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने 30 अप्रैल को सूदूर वनांचल मगरलोड जनपद पंचायत के ग्राम केकराखोली पहुंच कर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।

इस दौरान उन्होंने सरपंच अन्नू यादव एवं जय बूढ़ादेव गौठान समिति के अध्यक्ष अशोक नेताम से विस्तृत चर्चा कर वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव हेतु ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हेतु प्रेरित करने, एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं स्वास्थ्य ठीक न होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना जांच कराने को कहा। 

साथ ही उन्होंने जय बूढ़ादेव गौठान जाकर निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल धु्रव, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट