धमतरी
जिला साहू संघ ने दिया आक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन
30-Apr-2021 6:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 30 अपै्रल। कोरोना महामारी संक्रमण अब शहर ही नहीं गांवों में तेजी से बढ़ रहा है तथा हर दिन सैकड़ो लोग संक्रमित हो रहे व कईयों को अपनों से खो दिए है। सामाजिक बंधुओं के साथ-साथ सामाजिक पदाधिकारी को खो चुके है।
आज के इस दौर मे अधिकांश लोग आक्सीजन की कमी के कारण बेसमय मौत के मुंह समा रहे है।
साहू समाज अपने लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए आगे आ चुका है तथा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस के साथ डेड बाडी फ्रीजर तथा सभी तहसीलों मे आक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन दिया जा रहा है।
इसी के तहत नगरी के लिए आक्सीजन कांसंट्रेटर जिलाध्यक्ष साहू संघ दयाराम साहू की ओर से धमतरी तहसील अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू द्वारा जिला संगठन सचिव हृदय साहू, नगरी परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल साहू, गुरूप्रसाद साहू एवं पेमन स्वर्णबेर को प्रदान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे