धमतरी

कुरुद विधायक ने लगवाई वेक्सीन की दूसरी डोज
27-Apr-2021 8:04 PM
कुरुद विधायक ने लगवाई वेक्सीन की दूसरी डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 अप्रैल। रायपुर से कुरुद आकर  पूर्व स्वास्थ्यमंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने सिविल अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित और प्रभावी है। इसलिए सभी वैक्सीन  जरूर लगवाएँ, और अपने आसपास के लोगो को भी प्रेरित करें।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए  श्री चन्द्राकर ने बताया कि 1 मई से 18 प्लस से 44 तक  की आयु वर्ग को वैक्सीन लगाने का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ होगा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ निश्चय एवं देश के चिकित्सको, वैज्ञानिको की कड़ी मेहनत से ही संभव होने जा रहा है। इस मौके पर  उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना के  बढ़ते संक्रमण को रोकने में असफल सरकार के पास पर्याप्त राशि होने के बावजूद  बेड, ऑक्सिजन, रेमीडिसिवर जैसे महत्वपूर्ण इंजेक्शन, और इलाज़ के अभाव में संक्रमित मरीज काल के गाल में समा रहे है, और  सरकार क्रिकेट मैच कराने , जन्मदिन मनाने और शादियों में नाचने गाने में मस्त है।

इस अवसर भानु चन्द्राकर,  रविकांत चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, कृष्णकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, कमलेश चंद्राकर, भारत ठाकुर आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट