धमतरी

टीका लगाने अपील
27-Apr-2021 6:59 PM
टीका लगाने अपील

नगरी, 27 अप्रैल। युवा कांग्रेस के महासचिव पप्पू सेन ने 18 साल के अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाने अपील की। पप्पू सेन ने बताया कि आज पूरा देश जिस तरह कोरोना महामारी से जुझ रहा है उसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 वर्षों से अधिक उम्र के लोग से कोरोना कि वैक्सीन को मुक्त में लगवाने का निर्णय लिया है इसका युवा कांग्रेस और सभी कार्यकर्ता और युवा साथी और जनता स्वागत करती है। राज्य के मुख्यमंत्री ने युवाओं - छात्रों एवं जनता से आग्रह किया है कि 1मई से 18 वर्ष के सभी युवा साथी अपने नजदीक अस्पताल में और कोविड सेंटर में जाकर नि:शुल्क वैक्सीन जरूर लगवाएं।
 


अन्य पोस्ट