धमतरी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 27 अप्रैल। अठ्ठारह बरस से अधिक के लोगों को टीका लगवाने की शुरुआत से पहले ही उचित व्यवस्था बनाने की मांग करते हुए विपक्षी पार्षदों ने प्रशासन को पत्र लिखा है ।
मंगलवार को एसडीएम और सीएमओ दफ्तर में जाकर मांग पत्र सौंपने वाले नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार ने बताया कि नगर में एक मात्र टीकाकरण केन्द्र होने से भारी अव्यवस्था उत्पन्न होने की संभावना है । भीड़ भाड़ और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रत्येक वार्डों में टीकाकरण केन्द्र बनाने की मांग प्रशासन से की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक ही स्थान पर टीका लगवाने की व्यवस्था है लेकिन 18+ वालों का 1 मई से टीकाकरण होगा तब खासी भीड़ भाड़ होगी । ऐसे में सोसल डिस्टेंट का पालन मुश्किल होगा । नगरवासियों को सुरक्षित टीकाकरण करा कोरोना मुक्त कुरुद बनाने के लिए प्रत्येक वार्डों में टीकाकरण केन्द्र बनाने का माँग की गई है । इस अवसर पर पार्षद राघवेंद्र सोनी, तुमेश्वरी ध्रुव , विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु , सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा , ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कमल शर्मा उपस्थित थे।