धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अप्रैल। रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज जनों द्वारा भगवान महावीर स्वामी की आराधना की गई।
ज्ञात हो कि हर साल महावीर जयंती के मौके पर समाज द्वारा उत्साह पूर्वक विभिन्न आयोजन कराया जाता था, बरघोड़ा शोभायात्रा भक्ति गीतों के साथ निकाली जाती है सम्पूर्ण जैन समाज शामिल होता था, लेकिन इस कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो व बचाव हेतु लगाए गये लाकडाउन के नियमों के कारण इस बार सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किया गया है। ऐसे में जैन समाज जनों ने अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना की। समाजजनों ने पकवान बनाकर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया। समाज द्वारा जैन स्थानक भवन में संचालित आईसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य ले रहे मरीजों को खीर प्रसादी देकर सांकेतिक उत्सव मनाया।
इस दौरान जैन समाज जनों द्वारा लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है इससे सभी प्रभावित हुए है। इस अदृश्य व घातक महामारी से सावधानी से ही बचा सकता है। सभी कोरोना गाईड लाईन व लाकडाउन के नियमों का पालन करें। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपने जीवन में धारण करें।
आईसोलेशन सेंटर में संघ के सचिव आकाश गोलछा, विकास पारख, प्रदीप छाजेड़, आशीष लोढ़ा, कविन्द्र जैन, महेन्द्र चोपड़ा, इंद्रेश सराफ, आकाश कटारिया, गणेश चोपड़ा, राकेश लुनिया, रजत सेठिया, मितेश राखेचा, सुनिल बरडिय़ा, सहित डॉ. अरिहंत जैन व डॉ. गौरव बंगानी अपनी सेवाएं दे रहे है।