धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति ने भाजपा के धरना प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से पूरी ताकत के साथ लड़ रही है वहीं भाजपा का छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना तुच्छ राजनीति को दर्शाता है। जिस महामारी के खिलाफ हमें संगठित होकर लड़ाई लडऩी है उस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा अनर्गल बयानबाजी करना शोभा नहीं देता।
श्री प्रजापति ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन वृहद स्तर पर कोरोना महामारी से लडऩे का पूरी तरह से प्रयास कर रही है। जिस तरह से शासन ने तत्परता दिखाई है उसकी सहाराना पूरे विश्व स्तर पर हो रही है। छत्तीसगढ़ में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है एवं नि:शुल्क 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने की बात एवं प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क राशन प्रदान करने की बात इस महामारी के समय में प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार का यह निर्णय निश्चित ही प्रदेश के जनता के लिए लाभप्रद होगाा। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त मात्रा में दवाई की व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था हॉस्पिटलों में पर्याप्त बेड एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था व हॉस्पिटल के अलावा अन्य जगह पर वेंटिलेटर एवं बेड की व्यवस्था वृहद स्तर पर अभियान चलाकर की जा रही है। जिससे जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना वायरस से मुक्त प्रदेश बनेगा यही कारण है की आज कोरोना मरीजों की रिकवरी दार में बढ़ोतरी देखी जा रही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव भाजपा द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन का पूरा -पूरा विरोध करती है तथा इस तरह के धरना प्रदर्शन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की छोटी सोच को दर्शाता हैै। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव आह्वान करती है कि सभी नागरिकों के सहयोग से इस वैश्विक कोरोना महामारी से प्रदेश को कोरोना मुक्त बनायेंगे।