धमतरी

कोरोना के हर मरीज को डॉक्टर लिख रहे एचआर सिटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अप्रैल। कोविड 19 बीमारी के संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की जाँच के लिए सिटी स्कैन आवश्यकता बढ़ गई है। डॉक्टर कोरोना लक्षण वाले अधिकतर मरीजों को एच आर सिटी लिख रहे हैं, जिसकी धमतरी 2100 से 2500 रुपये शुक्ल लिया जा रहा था, जो शासन के निर्देश के बाद 1870 से 2354 कर दिया गया है जो कि आम आदमी के पहुंच से दूर है ।
कोरोना इस बार तेजी से फैल रहा है कई घरों में पूरा परिवार संक्रमित हो जा रहा है। एक परिवार में अगर पाँच लोग हैं तो पाँच लोगों का एच आर सिटी कराने में 9350 रुपय लगेंगे जो कि एक आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा है। कुछ लोगों का महीने भर का खर्च इतने पैसे में चलता है।
धमतरी में मात्र एक ही जगह इसकी जाँच होती है। वो भी स्टाफ के भरोसे है। यहाँ कोई रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है। स्टाफ स्कैन कर भिलाई फॉरवर्ड करते हंै। भिलाई में बैठे डॉक्टर रिपोर्ट भेजते हैं। यहाँ जाँच कराने मरीजों का तांता लगा हुआ है।जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों भीड़ रहती है उनके साथ आए स्वस्थ लोगों को भी संक्रमण का खतरा हमेशा मंडरा रहा है। एक दो दिन पहले अपॉइंटमेंट लेने पड़ रहा है। जाँच के 24 घंटों के बाद रिपोर्ट मिलती है जिसके कारण मरीज के परिजनों को अनावश्यक भटकना पड़ता है पहले अप्वाइंटमेंट फिर जाँच उसके बाद रिपोर्ट के लिए जाना पड़ता है । जिस प्रकार जिला प्रशासन आइसोलेशन सेंटर ,बेड की शंख्या एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था में सक्रियता दिखाई है उसी प्रकार सिटी स्कैन की व्यवस्था भी जिला अस्पताल में किया जाना अतिआवश्यक है ।
सिटी स्कैन जिला अस्पताल में अगर आती है तो गरीब,मजदूर,आम आदमियों को कोरोना जैसी गम्भीर बीमारियों से लडऩे में बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी।