धमतरी

मनरेगा का नाम बदल डबल इंजन की सरकार ने महात्मा गांधी का अपमान किया-लेखराम
23-Jan-2026 5:56 PM
मनरेगा का नाम बदल डबल इंजन की सरकार ने महात्मा गांधी का अपमान किया-लेखराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 जनवरी। पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय समन्वक एवं तेलंगाना पिछड़ा वर्ग प्रभारी कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू ने हैदराबाद में मनरेगा बचाओ कार्यक्रम के तहत अपनी बात कही। मनरेगा का नाम बदलकर जीरामजी करने के इस कदम को उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गॉंधी की विचारधारा के प्रति असहमति दर्शाने वाला कृत्य करार दिया।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के इंदिरा भवन में आयोजित मनरेगा बचाओ कार्यक्रम में संजय पाल प्रभारी तेलंगाना, महेश गौड पीसीसी अध्यक्ष तेलंगाना, श्रीकांत प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, पवन कुमार जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी तेलंगाना एवं ब्लॉक अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग के कांग्रेसी नेता शामिल हुए। अपनी बारी में पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय समन्वयक नई दिल्ली एवं तेलंगाना पिछड़ा वर्ग के प्रभारी कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने मनरेगा के नाम को बदलकर जीराम जी कर गांधीजी का अपमान किया है। जिसका विरोध कांग्रेस द्वारा तेलंगाना सहित पूरे देश में किया जा रहा है।

इसी के तहत पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जनता को जागरुक करने के लिए जगह-जगह बैठक लेकर केन्द्र सरकार की इस मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जनजागृती लाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री  साहू ने कहा कि मनरेगा गरीब मजदूरों के लिए 100 दिन की रोजगार गारंटी का पैकेज था, इस योजना से कई राज्यों में पलायन के संकट से मुक्ति मिली। मनरेगा ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने का काम किया। लेकिन गांधीजी की विचारधारा के विरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसका नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एवं संपूर्ण भारत का अपमान किया हैं।

डबल इंजन की सरकार ने अभी तक जनता के हित के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं निकाल सकी, जिससे जनता का हित हो सके। लेकिन गरीब लोगों को सीधा-सीधा लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को बंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने तेलंगाना के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता से अपील करते हुए मनरेगा के नाम को वापस लाने के लिए जोरदार संघर्ष करने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट