धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 नवंबर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर टोल प्लाजा मरौद में राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन चालक नेत्र परीक्षण दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत नेत्र सहायक अधिकारी क्षितीज साहू के मार्गदर्शन में भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कर कलर ब्लांइन्डेनेस, दूर दृष्टि की जांच किया जा रहा है। सिविल अस्पताल कुरुद में इसका शुभारम्भ बीएमओ एचआर देवांगन ने किया।
प्रदेश में अनवरत होने वाले सडक़ हादसों पर विराम लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर 25 से 29 नवम्बर तक मरौद स्थित टोल प्लाजा में ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी चिकित्सक भारी वाहन चालकों में कलर ब्लांइन्डेनेस, दूर दृष्टि की जांच कर उन्हें उपचार की सलाह दे रहे हैं।
नेत्र सहायक अधिकारी क्षितीज साहू ने बताया कि लोगों में नेत्र व्याधि खत्म करने विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मरीजों तक पहुँच कर उनका दृष्टिकोन ठीक करने का काम में लगा है। पिछले दिनों हमने खेतों में धान कटाई कर रहे मजदूरों के नेत्र परिक्षण कर उन्हें निशुल्क चस्मा प्रदान किया। इसके अलावा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण जैसे कार्यक्रम के जरिये स्वास्थ्य विभाग पुरी मुस्तैदी से सेवा कर कार्य में लगा है।
इस अवसर पर डॉ. हेमराज देवांगन, डॉ. जेपी दीवान, डॉ. हर्षाली, डॉ. अशवन, डॉ. प्रवीण टण्डन, दीपेश साहू, गिटेश्वर सोनवानी, बालाजी सिन्हा, शुभ देवांगन, केशव वर्मा, राजकुमार, जागेशवर, गणेश देवांगन सहित फार्मासिस्ट, ड्रेसर स्टाफ नर्स मौजूद थे।


