धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 24 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कुरूद आगमन हुआ। कांग्रेसी नेता नीलम चंद्राकर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दरमियान श्री बघेल ने भूमि गाइडलाइन दर बढ़ाने, सोसायटियों में अव्यवस्था, एग्रीस्टेट से लाखों किसानों के नाम कटने, महंगी बिजली, खाद बीज जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की।
रविवार को पूर्व सीएम श्री बघेल धमतरी प्रवास पर रहे। इस दौरान वे कुरूद स्थित कांग्रेसी नेता नीलम चंद्राकर के ट्रैक्टर शोरूम ऑफिस पर रुके। जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और किसानों से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है, महंगी बिजली, खाद बीज की कमी, सोसायटियों में अव्यवस्था, रजिस्ट्री शुल्क बढऩे से किसान काफी चिंतित है। पहले उन्हें समय खाद बीज, सस्ती बिजली मिल रही थी, अब एग्रीस्टैक से लाखों किसानों के नाम कट गए, खेतों का रकबा भी कम हो गया, किसान धान बेचने जा रहे है तो तकनीकी खामी के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा राज में किसान काफी परेशान और हताश नजर आ रहे हैं। हमारी सरकार सुचारू रूप से धान खरीदी करती थी, वैसी यह सरकार नहीं कर पा रही है।
उन्होंने अव्यावहारिक तरीके से गाइडलाइन दर बढ़ाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जमीन के दाम कई गुना बढ़ जाएंगे। इससे किसान के साथ आम लोग नुकसान में रहेंगे। यह फैसला सिर्फ सरकार के राजस्व बढ़ाने के लिए है, इससे भूमाफिया को फायदा मिलेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हड़बड़ी में एसआईआर कराने का आरोप लगाते हुए इससे आम लोगों को हो रही परेशानी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, गुंड़े बदमाशों को पुलिस का डर नहीं, छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बन गया है। इस अवसर पर बिंदानवागढ़ विधायक जनकराम धुव, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, प्रदेश सचिव तारिणी चंद्राकर, राजकुमारी दीवान, नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, आशीष शर्मा, राजू साहू, रमेशर साहू, हितेंद्र केला, नरेंद्र सोनवानी, महिम शुक्ला, होमेन्द्र साहू, मनोज अग्रवाल, कामराय, उत्तम साहू, जानसिंह यादव, रविन्द्र साहू, तुकेश, मिलन साहू, रवि शर्मा, चंद्रप्रकाश देवांगन, भानुप्रताप बैस, संतोष प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।


