धमतरी
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
कुरुद, 23 नवंबर। भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन जन समस्याओं का निराकरण, मतदाता शुद्धिकरण एवं छात्रों का मार्गदर्शन कर रही हैं। जनादेश का सम्मान करते हुए समाज के सभी तबके तक अपने काम के जरिये पहुंचने उनकी रोज की कोशिश में शामिल हैं।
रामपुर रोड स्थित मुख्य पेयजल पाइपलाइन में लीकेज होने की सूचना मिलते उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अध्यक्ष के आदेश पर नपं कर्मी शोभाराम साहू एवं सफाई दरोगा कमलेश साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुँच तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और कम समय में पाइपलाइन को ठीक कर दिया। जिससे नगर में उत्पन्न होने वाला संभावित पेयजल संकट टल गया।
इसके अलावा रामपुर रोड के दोनों किनारे पीडब्ल्यूडी द्वारा नाली का अधूरा निर्माण कराया गया है। जिसकी ओर पूर्व में संबंधित अधिकारियों का ध्यान अध्यक्ष द्वारा आकृष्ट कराया गया। लेकिन हल नहीं निकला तो जलभराव एवं यातायात बाधित होने के कारण मेन नाली की सफाई एवं निकासी व्यवस्था को अपने लोगों से दुरुस्त कराया। जिससे सड़क पर यातायात सुचारू हुआ।
भखारा में चुनाव आयोग द्वारा संचालित मतदाता शुद्धिकरण एवं जानकारी अद्यतन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ड्यूटी पर नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ प्रक्रिया का निरीक्षण कर फॉर्म जमा करने आए मतदाताओं की सहायता की।
उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची सुचारू एवं पारदर्शी चुनाव की पहली आवश्यकता है। श्रीमती जैन ने भखारा भठेली की जनता से कहा कि वें सभी इस शुद्धिकरण अभियान में अनिवार्य रूप से भाग लें और जल्दी से जल्दी अपना फॉर्म भरकर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सौंपें।
इस काम में लगे तहसीलदार भूपेश चंद्राकर, नायब तहसीलदार विनोद बंजारे, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, सहयोगी कर्मचारी ईश्वरी साहू, पूर्णेश्वर साहू, सुनिता साहू, होमेश्वर साहू, मंजुला गोस्वामी,ललित यादव, निर्मला यदू,शेखर सिन्हा, हेमलता साहू, भूमिका साहू, भोज सोन, चोवाराम ढीढी,आरके. पटेल, बीके.साहू के साथ मिलकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने का काम किया। इसी तरह भखारा के वार्ड क्रमांक 3 निवासी दानेश्वर पिता शालिक साहू का चयन थल सेना नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती में होने की खबर पाकर नपं अध्यक्ष ने अपने आफिस बुलाकर उन्हें शुभकामनाएं दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।


