धमतरी

एमएसएमई सेक्टर में युवा, महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने कार्यशाला
22-Nov-2025 7:26 PM
एमएसएमई सेक्टर में युवा, महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के सहयोग से रेजि़ंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना के तहत जिला स्तरीय संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इन प्रतिभागियों में उद्यमी, महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य, एक्सिस बैंक अधिकारी तथा स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल थे।

 बुधवार को कुरुद ब्लॉक में कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवसायी प्रसन्ना नायडू ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात विभिन्न विशेषज्ञों ने एमएसएमई सेक्टर से संबंधित योजनाओं एवं अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। विकेश साहू ने आरएएमपी योजना के उद्देश्यों तथा एमएसएमई की मजबूती के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

प्रसन्ना नायडू ने स्थानीय औद्योगिक  इकाइयों के विकास और प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में अवसरों पर अपना सुझाव साझा किया। मास्टर ट्रेनर रवींद्र नाग ने पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया एवं उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।

एक्सिस बैंक अधिकारी कोमल साहू ने केबीसी, लोन, देवेश तारक ने पर्सनल लोन तथा नरेंद्र देवांगन सेल्स एवं औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं, वित्तीय समावेशन और मार्केटिंग रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में प्रतिभागियों को औद्योगिक विकास में युवा एवं महिला वर्ग के वित्तीय साक्षरता एवं व्यवसाय पंजीकरण प्रक्रिया पर जोर दिया गया। इसे क्षेत्र में उद्यमिता विकास, वित्तीय सशक्तिकरण और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट