धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 नवंबर। ग्राम पंचायत परखंदा में अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का रजत जयंती उत्सव मनाया गया। जिसमें देशभर में सहकारिता आंदोलन के मजबूत होते स्वरूप के बीच कुरूद क्षेत्र के बुनकर हितग्राहियों, सहकारी समितियों और स्थानीय नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागांव सरपंच टिकेश साहू ने विधायक अजय चंद्राकर के निरंतर प्रयासों का उल्लेख करते हुए सहकारिता की भारतीय परंपरा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बुनकर समाज की रीढ़ जैसी भूमिका पर विस्तृत विचार व्यक्त किया। उन्होंने माना कि विधायक के नेतृत्व में बुनकरों को स्वरोजगार, प्रशिक्षण और आवास योजनाओं का व्यापक लाभ मिला है।
मुख्य वक्ता डॉ. एएन. दीक्षित ने हथकरघा उद्योग के संरक्षण और उसे आधुनिक तकनीक से जोडऩे पर बल देते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हथकरघा व बुनकर उन्नयन योजनाओं की जानकारी दे हितग्राहियों को तकनीकी नवाचार अपनाने प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ बुनकर शिल्पी संघ सचिव अवध राम देवांगन ने सहकारी समितियों की उपलब्धियां और बुनकर समुदाय की चुनौतियों पर ध्यान खिंचते हुए भविष्य की मजबूत सहकारी रणनीति का खाका पेश किया।
सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू, सरपंच योगेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सहकारिता से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किया। इस मौके पर पूर्णानंद चूरेंद्र, सीपी.साहू, लोकेश साहू, तीलेंद्र साहू, अयोध्या प्रसाद, लिलेश्वर, सनातन, डीगेश्वर, किरण साहू, लिपिका साहू, रेवती मानिकपुरी, अंजू साहू सहित कई सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की मेजबानी कर रही विहान बुनकर सहकारी समिति, परखंदा की टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


